Nepal
1 min read![](https://peacenews.godlywoodstudio.org/wp-content/uploads/2019/10/04-Pokhara-Nepal-2.jpg)
नेपाल के पोखरा में आदर्श आमा समुह द्वारा शुभकामना आदान-प्रदान तथा सकारात्मक सोच विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम किया गया, जिसमें आमंत्रित दमौली से राजयोग प्रशिक्षक बीके राजू ने सफल जीवन के लिए निरन्तर सद्विचारों को होना आवश्यक बताया। कार्यक्रम में टोल विकास संस्था के अध्यक्ष नारायण गौतम, कास्की ज़िला समन्वय समिति के सदस्य तोरन बाहदुर बानियाले, परोपकार महासंघ नेपाल के केन्द्रीय अध्यक्ष कमलनयन गौतम ने भी अपने विचार रखे।