Nepal
नेपाल में भी माताओं के सम्मानार्थ भव्य कार्यक्रम का आयोजन हेटौंडा के मकवानपुर में ब्रह्माकुमारीज़ के मनहरी राजयोग केन्द्र द्वारा हुआ, जिसमें गीत संगीत के साथ आए हुए सभी महमानों का कलाकारों ने स्वागत किया। इस अवसर पर काठमांडु ज़ोन की निदेशिका बीके राज समेत प्रदेश न. 3 की प्रमुख अनुराधा कोइराला मुख्य रुप से कार्यक्रम में मौजूद रहे।
कार्यक्रम की शोभा में चार चांद लगाती नज़र आई मिस नेपाल 2018 श्रृंखला खतिवडा.. जिन्होंने अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर.. जीवन की उन्नति का आधार मां को बताया और इस कार्यक्रम का हिस्सा बनने के लिए ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान का शुक्रिया भी अदा किया।
इस मौके पर सांसद मुनु सिग्देल, कॉलीवुड अभिनेता तथा फिल्म डायरेक्टर निखिल उप्रेती की भी कार्यक्रम में सहभागिता रही, जिन्होंने कार्यक्रम के प्रति अपनी शुभआशाएं व्यक्त की।
मातृ सम्मान में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान मंच पर माताओं का सम्मान किया गया और हम सभी आत्माओं के पालनहार परमात्मा मां को भी सभी ने याद किया।