Nepal
नेपाल में खोटाङ ज़िले के गांव दिक्तेल में ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा त्रिदिवसीय राजयोग शिविर का आयोजन हुआ, जिसका शुभारम्भ करते हुए ज़िला न्यायाधीश किशोर घिमिरे, ज़िला प्रमुख अधिकारी बिशनु हरि उपाध्याय एवं नगर प्रमुख दीप नारायण रिजाल ने अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की।
कार्यक्रम में सेवाकेन्द्र की बीके भगवती, बीके मंजू ने राजयोगा मेडिटेशन के बारे में बताया, साथ ही साथ परमपिता परमात्मा शिव का भी सत्य परिचय दिया। इस मौके पर राष्ट्रीय अनुसंधान के डी.एस.पी ज्ञानमानी पांडेय, सशत्र प्रहरी बल के डी.एस.पी लोकेन्द्र सूबेदी समेत अन्य कई विशिष्ट लोग भी मौजूद रहे।