Nepal

पड़ोसी देश नेपाल के टोखा स्थित सपना तीर्थ मंदिर परिसर में नव वर्ष पर विशाल मेले का आयोजन किया जाता है जिसमें हर वर्ष की तरह ब्रह्माकुमारीज द्वारा इस मेले में आध्यात्मिक प्रदार्शनी लगाई जाती है चलिए आपको दिखाते है इसका एक नजारा।
इस मौके पर मंदिर में पहुंचे श्रधालुओं को अपनी भक्ति का फल तो मिला ही साथ ही संस्थान द्वारा लगाए गए आध्यात्मिक प्रदर्शनी के माध्यम से सत्य ज्ञान एवं परमात्मा का सच्चा परिचय प्राप्त हुआ। इस मेले में व्यसन मुक्ति चित्र प्रदर्शनी, आध्यात्मिक गेम्स एवं विडियो शो मुख्य आकर्षण के केंद्रबिंदु जिसका हजारो की संख्या में लोगों ने लाभ लिया।