Nepal
पड़ौसी देश नेपाल की खबर से है जहां इलाम सेवाकेन्द्र के रजत जयंती समोरह में बड़ी ही रौनक देखने को मिली एक ओर लोकल नेवारियों द्वारा लाखे नाच की आकर्षक प्रस्तुति का प्रदर्शन था तो वहीं दूसरी ओर सिटी हॉल में शहर के प्रतिष्ठित लोगों से सजा मंज कार्यक्रम की शोभा बढ़ाते हुए नज़र आया।
इस अवसर डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के चीफ जस्टिस प्रकाश चन्द्र गजुरल, पूर्व मंत्री बेनु प्रासई, चीफ डिस्ट्रिक्ट ऑफिसर श्रवन कुमार तिमिलसिना समेत अन्य विशिष्ट महमान एवं काठमांडू में ब्रह्माकुमारीज़ की निदेशिका बीके राज, विराटनगर सबज़ोन प्रभारी बीके गीता, वरिष्ठ राजयोगी बीके राम ने दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की।
मौके पर आए हुए अतिथियों ने संस्थान द्वारा इलाम में की गई ईश्वरीय सेवाओं को सराहा और रजत जयंती की शुभकामनाएं दी।
इस दौरान बीके राज ने परमात्मा द्वारा मिल रही मदद एवं प्यार का वर्णन किया, जिसके पश्चात् बाल कलाकारों सुन्दर नृत्य नाटिका प्रस्तुत की गई।