Nashville, Tennessee

सत्य और अहिंसा का दूसरा नाम महात्मा गांधी जिन्हें करोडो देश वासियों के साथ पूरा विश्व नमन तो करता ही है साथ ही उनके सिधांतों पर चलने के लिए भी प्रयत्नशील है, ऐसे गांधीजी की महानता को याद् करने के लिए टेनेसी के नैशविले में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसे संबोधित करने के लिए नैशविले के वरिष्ठ मंत्री जॉन एम लीन द्वारा वॉशिंगटन डीसी से ध्यान संग्रहालय की निदेशिका बीके सिस्टर जेना को विशेष आमंत्रित किया गया।
इस मौके पर बीके जेना ने हेड एंड हार्ट विषय पर अपना उद्बोधन देते हुए नफरत पर विजय पाने के लिए सार्वभौमिक प्रेम का अभ्यास करने की आवश्यकता पर जोर दिया… साथ ही राजयोग से होने वाले लाभों की जानकारी दी।