Nairobi, Kenya
![](https://peacenews.godlywoodstudio.org/wp-content/uploads/2019/09/09-BK-Binny-3.jpg)
ग्लोबल पीस इनिशिएटिव की रिजनल डायरेक्टर एवं वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके बिन्नी ने हाल ही में केन्या और मॉरिशस का दौरा किया इस दौरान उन्होंने नैरोबी में सोमालिया के भारतीय राजदूत हाई कमिश्नर राहुल छाबरा से मुलाकात की तो मॉरिशस में विविध स्थानों एवं सेवाकेन्द्रों पर आयोजित कार्यक्रमों को संबोधित किया।