Moscow, Russia

मॉस्को में ब्रह्माकुमारीज के द लाइट हाउस ऑफ द वर्ल्ड रिट्रीट सेंटर पर मॉस्को के सांस्कृतिक केंद्र के निदेशक एनवर खूसैनोव और पीपल्स आर्टिस्ट ऑफ द रिपब्लिक ऑफ तातार्स्तान के प्रोफेसर मिंगोल वागीजोविच गालिएव ने सेवाकेंद्र का अवलोकन किया इस मौके पर मॉस्को में ब्रह्माकुमारीज की निदेशिका बीके सुधा ने उन्हें संस्थान द्वारा विश्वभर में की जा रही सेवाओं की जानकारी दी साथ ही ‘ऑन द वेव ऑफ ट्रांस्फोर्मेशन‘ नामक स्पिरिचुअल बुक भी भेट की।
इसके पश्यात ततार कल्चरल सेंटर पर ततार फिलहार्मनी के 80वे वार्षिकोत्सव पर ब्रह्माकुमारीज को आमंत्रित भी किया गया जिसमें लारिसा ग्रिदिना द्वारा सदा खुश रहो और एलेना तितोवा द्वारा पवित्र मन रखो जैसे गीतों की प्रस्तुति दी गई।