Moscow, Russia

मॉस्को में ब्रह्माकुमारिज के सेवाकेंद्र द लाइटहाउस ऑफ द वर्ल्ड में विशेष अंतर्राष्ट्रीय स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष में हेल्थ फेस्टिवल का आयोजन हुआ इस मौके पर मॉस्को में ब्रह्माकुमारिज की निदेशिका बीके सुधा की मुख्य उपस्थिति में राजयोग ध्यान एवं उसके विविध पहलुओं पर मंथन हुआ इसके साथ ही स्वास्थ्य को ठीक रखने की विधि भी समझाई गयी।
इस सेशन में मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के बीच के गहरे संबंध पर प्रकाश डाला गया और राजयोग मैडिटेशन द्वारा होने वाले लाभों की जानकारी दी गई। इस मौके पर कार्यक्रम का आगाज़ जहाँ दीप प्रज्वलन कर तो कार्यक्रम का समापन बीके सदस्यों द्वारा दिए गए सुंदर पर्फोंस से हुआ।