Maleshiya

प्राकृतिक आपदाएं भूकम्प, सुनामी, सूखा, बाढ़, आदि को धैर्य, विवेक, परस्पर सहयोग व प्रबंधन से कुशल रीती पार किया जा सकता है मलेशिया के एशिया रिट्रीट सेंटर में इसी के तहत फ़र्स्ट मलेशियन नेशनल बीके डिसास्टर प्रिपेअर्डनेस प्रोग्राम आयोजित हुआ है जिसका मुख्य उद्देश समायोजना द्वारा प्रशिक्षण देना रहा प्रतिभागियों को तैयार करने के लिए पांच सरकारी एजेंसियों समेत निजी क्षेत्र से संसाधन सहायता के साथ विशेषज्ञ भी मौजूद रहे…
इसमें विशेष द् मलेशियन नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट एजेंसी से नेशनल स्मार्ट टीम ट्रेनिंग सेक्शन चीफ अब्दुल मनफ बिन चे ईसा और यू.एस.ए.आर सेक्शन चीफ सूफियान बिन इस्माइल ने सेशंस लिए… जिसमें नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट एजेंसी और इसकी कार्यात्मक भूमिका पर बहुत जीवंत, स्पष्ट, उपयोगी और व्यावहारिक अवलोकन प्रस्तुत किया, जिससे प्रतिभागियों को आपदा प्रबंधन और आपातकालीन तैयारी पर सरकारी प्रक्रियाओं की अच्छी समझ मिली।
इसी तरह प्रैक्टिकल डेमोनस्ट्रेशन के जरिये अग्निशमन और बचाव विभाग के साथ ही एशियन फर्स्ट ऐड एकेडमी ने प्रशिक्षण दिया, आगे, वीडियो क्लिप्स के माध्यम से प्रतिभागियों के लिए आपदाओं में शारीरिक के साथ आध्यात्मिक रूप से सशक्त बनने की कला सिखाने के लिए विशेष कार्यशाला आयोजित हुई।