London, England

लन्दन के ग्लोबल कोऑपरेशन हाउस द्वारा नरचरिंग माय सेल्फ कमपैशन विषय पर ऑनलाइन टॉक आयोजित हुई जिसकी मुख्य वक्ता रही द जानकी फाउंडेशन की चेयर एवं लन्दन में इम्पीरियल कॉलेज के डिपार्टमेंट ऑफ साइकोलोजिकल मेडिसिन की क्लिनिकल लेक्चरर डॉ. सारा एअगर इस सेशन का कोओर्डिनेशन ग्लोबल कोऑपरेशन हाउस से राजयोगा टीचर रोजमेरी स्मिथ द्वारा किया गया था।