Leicester, UK
ऑल द वर्ल्ड इज़ ए स्टेज यानि सारी दुनिया एक मंच है इस विषय पर गहराई से चर्चा करने के लिए लेस्टर के हार्मनी हाउस सेंटर द्वारा ऑनलाइन कार्यक्रम रखा गया जिसमें वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके इंदू ने विषय के साथ साथ मेडिटेशन के बारे में भी जानकारी दी और काम, क्रिएटिव और कन्संट्रेशन को बढ़ाने के लिए राजयोग का अभ्यास कराया तथा इसे जीवन में शामिल करने का आहवान किया।