Leicester, England
यूके में ब्रह्माकुमारीज़ के लेस्टर द्वारा सक्सेज़ इज़ माय डेस्टनी विषय पर ऑनलाइन इवेंट का आयोजन किया गया जिसमें वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके मंदा ने प्रकाश डाला और बताया कि दृढ़ता ही सफलता की चाबी है यदि हम सकारात्मक विचार से श्रेष्ठ कर्म करते हैं तो अच्छे भाग्य का निर्माण करते हैं इसके साथ ही उन्होंने सफलता के कई मूल मंत्र बताए।