Leicester, England

लेस्टर के हार्मनी हाउस में क्रिसमस सेलिब्रेशन पर द स्नो क्वीन प्रोग्राम आर्गनाइज़ किया गया जिसमें बड़े ही सुंदर तरीके से नृत्यनाटिका के ज़रिए पर्व के आध्यात्मिक रहस्यों से लोगों को रूबरू कराया गया। इस अवसर पर हार्मनी हाउस सेवाकेंद्र प्रभारी बीके इंदू ने सभी को खुशहाल, सुखमय जीवन जीने की शुभकामनाएं दी और पर्व का आध्यात्मिक अर्थ बताया।