Leicester

प्रतिभा, दिव्य दृष्टि, सहज वृत्ति और विशेष गुणों के धनि संस्थान के संस्थापक ब्रह्मा बाबा की अद्भुत जीवनी पर आधारित विशेष यूके के लेस्टर स्थित हारमनी हाउस में ‘लाइफ एंड लेगसी ऑफ पायोनियर‘ थीम पर प्रोग्राम हुआ ब्रह्मा बाबा से जुडी कई अविस्मरनीय यादों को ऑक्सफोर्ड से आई ग्लोबल रिट्रीट सेंटर की डायरेक्टर बीके मंदा ने सभी के साथ सांझा किया साथ ही मेडिटेशन कमेंट्री द्वारा स्वयं के वास्तविक स्वरुप की आतंरिक यात्रा कराई।