Lagos, Nigeria

नाइजीरिया के लागोस सेवाकेंद्र द्वारा माय एक्सपीरियंस इन मेडिटेशन विषय पर एनलायटनिंग टॉक राखी गई इस विषय के तहत बातचीत करते हुए पूर्व जस्टिस वी इश्वरैया ने राजयोग मेडिटेशन के माध्यम से परमात्म शिव से संबंध जोड़ने के बाद जीवन में हुए अद्भुत बदलाव एवं ऐसे ही कुछ विशेष अनुभवों को सभी के साथ सांझा किया इस कार्यक्रम को ब्रह्माकुमारिज के लागोसं सेवाकेंद्र से वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके गौतमी द्वारा कोआर्डिनेट किया गया।