Kenya
केन्या के नैरोबी में फोर्थ यूनाइटेड नेशंस एनवायरनमेंट असेंबली का आयोजन हुआ इस वर्ष इसकी थीम रही इनोवेटिव सोलुशंस फॉर एनवायर्नमेंटल चैलेंजेस एण्ड सस्टेनेबल कंसम्पशन एंड प्रोडक्शन हाल ही में इथियोपिया में हुए फ्लाइट क्रेश में अपनी जान गवाने वाले लोगों के आत्म शांति के लिए मौन में रहकर इस असेंबली की शुरवात हुई थी।
यूनाइटेड नेशन एनवायरनमेंट प्रोग्राम्स में फेथ फॉर अर्थ मीट के तहत इस वर्ष 51 देशों से 130 फेथ लीडर्स ने अपनी सहभागिता की जिसमें ब्रह्माकुमारीज ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया राजयोग शिक्षिका बीके उर्वशी और बीके प्रतिभा ने यूएनईपी की डायरेक्टर जोएस से भी मुलाकात की आर्गेनाइजेशन की तरफ से हेल्दी माइंड, हेल्दी पीपल, हेल्दी प्लेनेट एक्सिबिशन लगाया गया जिसमें बीके सोंजा और बीके जिग्नेश द्वारा संस्थान के कार्यों की जानकारी दी गई इस एक्सिबिशन का कई डेलीगेट्स ने अवलोकन किया।