Kathmandu, Nepal

विक्रम संवत यानी नव वर्ष के पावन अवसर पर नेपाल में काठमांडू के शंखमूल उपसेवाकेंद्र पर शुभकामना और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ राष्ट्रीय सभा के उपाध्यक्ष शशिकला दाहाल, वरिष्ठ संगीतकार, गायक और रेडियो नेपाल के उपनिर्देशक टिका भण्डारी, लोक प्रिय गायिका सरिता शाह, बीके किशोर, बीके शोभा, बीके सती ने दीप जलाकर किया और भरनाकला केंद्र के कलाकारों ने सांकस्कृतिक प्रस्तुतियों से अतिथियों का स्वागत किया।
इस मौके पर अतिथियों ने सभी मनुष्य भाईचारा, एकता, और सुख-शांति से जीवन जीए ऐसी शुभकामनाएं दी वहीं बीके सदस्यों ने अतिथियों का आभार मानते हुए जीवन में नवीनता लाने और परमात्मा को साथी बनाकर हर परस्थितियों को सहजता से पार करने का आहवान किया। कार्यक्रम के अंत में सभी कलाकारों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।