Kathmandu, Nepal

नेपाल की राजधानी काठमांडू में संस्था के समाज सेवा प्रभाग द्वारा त्रिदिवसीय वार्षिक मीटिंग राजयोगा केन्द्र में सम्पन्न हुई, जिसके शुभारम्भ पर पंजाब से आए प्रभाग के उपाध्यक्ष बीके अमीरचंद ने ईश्वरीय सेवाओं का विस्तार करने व समाज को व्यसनमुक्त बनाने के लिए अपने विचार रखें, वहीं कर्नाटक से आए राष्ट्रीय संयोजक बीके प्रेम, काठमांडू सबज़ोन प्रभारी बीके बीके राज ने भी शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में भारत के कई राज्यों से आए समाज सेवा प्रभाग के सैकड़ों वरिष्ठ सदस्य भी मुख्य रुप से उपस्थित थे।