innerspace wembley
1 min read![](https://peacenews.godlywoodstudio.org/wp-content/uploads/2019/10/08-Inner-Space-Wembley-1.jpeg)
लंदन के वेम्बली स्थित इनर स्पेस सेल्फ डेवलपमेंट सेण्टर में, सेंट्रल एंड नॉर्थ वेस्ट लंदन एनएचएस फाउंडेशन ट्रस्ट और ब्रह्मकुमारिज के संयुक्त तत्वाधान में ‘इमोशनल वेलबीइंग‘ विषय पर पैनल डिस्कशन आयोजित किया गया जिसमें मिडल ईस्ट एवं यूरोपियन कन्ट्रीज में ब्रह्माकुमारिज की डायरेक्टर बीके जयंती, सीनियर सीबीटी थेरेपिस्ट ओजकान गेडिक और सीबीटी थेरेपिस्ट प्रिया राजेंद्रन ने सभा को संबोधित किया इस इवेंट में ब्रेंट के मेयर, क्ल्र अर्नेस्ट एजेकुघी, टोकेनगटन के पार्षद केतन शेठ, इनरस्पेस की को-ऑर्डिनेटर बीके ड़ेक्सा भी मुख्य रूप से मौजूद रहे।