Indonesia

बाली की राजधानी देनपसार में कौंसुलेट जनरल ऑफ इंडिया द्वारा भारत के 70वें गणतंत्र दिवस पर नुसा दुआ के 5 स्टार कॉनराड होटल में इवेंट आयोजित किया गया। जहां कई गणमान्य अतिथियों समेत ब्रह्माकुमारीज़ भी विशेष रुप से आमंत्रित हुई।
गीत संगीत और सांस्कृतिक नृत्य सें रंगे इस आयोजन में बाली के पूर्व राज्यपाल मंग्कू पस्तिका, इंडोनेशिया में ब्रह्माकुमारीज़ की नेशनल कोऑर्डिनेटर बीके जानकी, बाली में भारत के कौंसुल जनरल आर.ओ. सुनील बाबू मुख्य रूप से उपस्थित रहे।