Indonesia

इंडोनेशिया में बाली के देनपसार स्थित सेकेंडरी टेक्निकल स्कूल में हार्मनी इन रिलेशनशिप विषय के तहत विद्यार्थियों को संबोधित करने के लिए विशेष रूप से आमंत्रित किया गया. इंडोनेशिया में ब्रह्माकुमारीज की निदेशिका बीके जानकी ने अपने वक्तव्य में कहा की रिश्तोय में सामंजस्यता लाने के लिए जो बात हमें दुखी करे, ऐसे किसी भी बात को हमें पकड़ कर नहीं रखना चाहिए उसे भुलाकर सुखदायी माहौल बनाने में ही अपनी शक्ति लगानी चाहिए
इस मौके पर बीके जानकी ने स्कूल के हेडमास्टर आई केतुट अर्का को ईश्वरीय साहित्य भेट कर सेवाकेंद्र पर आने का निमंत्रण भी दिया।