Gulmi, Nepal
नेपाल में शान्तिपुर के गुल्मी स्थित चकेश्वर बोडिंग स्कूल में हेल्दी माइन्ड के लिए मेडिटेशन और सकारात्मक सोच विषय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस अवसर पर दमौली सेवाकेन्द्र के राजयोग प्रशिक्षक बीके राजू ने सफल जीवन के लिए सोच का सकारात्मक एवं कर्मों को सतकर्म में बदलने की बात कही। मौके पर शान्तिपुर सेवाकेन्द्र की संचालिका बीके जयंती ने मन को शक्तिशाली बनाने के लिए राजयोग को वर्तमान समय की मांग बताया।
इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य देवेन्द्र शाह समेत सैकड़ों की संख्या में विद्यार्थी प्रशिक्षण के सहभागी बने। इस दौरान बच्चों ने भी कार्यक्रम में हुए अनुभवों को साझा किया।