Malaysia
जर्मनी में ब्रह्माकुमारीज की निदेशिका बीके सुदेश के मलेशिया पहुँचने पर मलेशिया में ब्रह्माकुमारीज की निदेशिका बीके मीरा द्वारा एशिया रिट्रीट सेंटर में उनका भव्य स्वागत किया गया आगे बीके सुदेश ने ‘‘इन्वोकिंग फाइनल स्टेज‘‘ थीम के अंतर्गत आयोजित रिट्रीट का उद्घाटन किया गया।
इस रिट्रीट में इंडोनेशिया, श्रीलंका, हांगकांग, वियतनाम, थाईलैंड, कंबोडिया और सिंगापुर से लगभग 120 शिक्षकों ने भाग लिया था, जिन्हें ‘इन्क्रिजिंग द पावर ऑफ कंसंट्रेशन‘ और ‘द डीप डेफिनिशन ऑफ कर्मातीत स्टेज‘ विषय के तहत अलग अलग गतिविधियाँ कराई गई।