Europe
हरियाणा में पानीपत स्थित ज्ञान मानसरोवर के निदेशक बीके भारत भूषण हाली में यूरोप दौरे पर थे.. जर्मनी के फ्रैंकफर्ट में उन्होंने ‘बीइंग बिजी बि ईजी‘ विषय पर उद्बोधन दिया तो वही फ्रैंकफर्ट में भारत की कांसुलेट जनरल रीता पारकर से भी मुलाकात की… आगे पोलैंड, बेल्जियम, स्विट्जरलैंड, स्पेन और पोर्तुगल में भी माइंड मैनेजमेंट, फर्गिवनेस फॉर फुलफिल्मेंट, मास्टरिंग द माइंड, सेल्फ एम्पावरमेंट जैसे विविध कार्यक्रमों को संबोधित किया