Denpasar, Indonesia

हमारे विचारों में जो भी बातें हैं उनको कागज पर उतारने की कला ही लेखन है लिखने की कला स्वयं के अन्दर से जन्म लेती है, जिसके कई लाभ है इसी के तहत सभी शिक्षकों में लिखने की कला को प्रोत्साहित करने के लिए बाली की राजधानी देनपसार में एक सेमिनार का आयोजन हुआ पिलर प्रिंट पब्लिशिंग द्वारा आयोजित इस सेमिनार को संबोधित करने के लिए विशेष ब्रह्माकुमारीज़ को आमंत्रित किया गया।
इंडोनेशिया में ब्रह्माकुमारीज की नेशनल कॉर्डिनेटर बीके जानकी ने देनपसार के विभिन्न स्कूलों के लगभग 50 शिक्षकों को लेखन कला के महत्व पर स्पष्टीकरण दिया इस मौके पर पिलर प्रिंट की हेड थियोलिना एफएम भी मुख्य रूप से मौजूद रही।