Denpasar, Indonesia
बाली के नवनिर्वाचित गवर्नर, आई वेन कोस्टर से इंडोनेशिया में ब्रह्माकुमारीज की नेशनल कोर्डिनेटर बीके जानकी समेत अन्य सदस्यों ने मुलाकात की तथा देश विदेश में की जा रही सेवाओं की भी जानकारी दी। इस मौके पर गवर्नर ने बाली समुदाय के लाभ के लिए विभिन्न स्तरों पर संस्थान के कार्यों को बढ़ावा देने का वादा किया।
मुलाकात के दौरान आई गुस्टी नगुराह ओकाय पीएचडीआई के सदस्य, इडा पंडिता आचार्य मनुबा भी मुख्य रूप से मौजूद थे… मुलाकात के पश्च्यात बीके जानकी ने गवर्नर को ईश्वरीय साहित्य भेट कर सेवाकेंद्र पर आने का निमंत्रण दिया…