Denpasa, Indonesia
1 min read![](https://peacenews.godlywoodstudio.org/wp-content/uploads/2019/10/09-Indonesia-3.jpg)
बाली में देनपसार के विभिन्न आश्रमों और मंदिरों से कई धर्म प्रतिनिधियों समेत ब्रह्माकुमारीज़ ने वर्ल्ड पीस गोंग के परिसर में एकत्रित होकर विश्व शांति के लिए ध्यान किया। इस अवसर पर इंडोनेशिया में ब्रह्माकुमारिज की नेशनल को-ऑर्डिनेटर बीके जानकी ने अपने वक्तव्य में कहा की लंबे समय तक शांति का अनुभव करने के लिए, शांति के स्रोत, ईश्वर से जुड़ना आवश्यक है करीबन 100 से अधिक प्रतिभागियों ने शांति के प्रकम्पन फैलाते हुए विश्व में शांति स्थापित करने के लिए अपना योगदान दिया।