कैलीफोर्निया के सैन जोस स्थित बे एरिया में एसोसिएशन ऑफ इंडो अमेरिकन्स द्वारा भारत के स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में स्वेदश मेला लगाया गया, जहां मिल्पिटास में ब्रह्माकुमारीज़ की डायरेक्टर बीके कुसुम ने उपस्थित होकर संस्था का प्रतिनिधित्व किया एवं भारत के 73वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। इस मौके पर सैन फ्रांसिस्को में इंडियन कौन्सुल जनरल संजय पांडा, सैन जोस के मेयर सैम लिकार्डो, कूपर्टीनो मेयर डार्सी पॉल समेत कई गणमान्य लोगों की मौजूदगी रही इस मेले में ब्रह्माकुमारीज का स्टॉल भी लगाया था, जिसके माध्यम से सभी को ईश्वरीय सन्देश दिया गया।
California,
