Butwal, Nepal

नेपाल के बुटवल स्थित ग्लोबल पीस रिट्रीट सेन्टर में दो दिवसीय प्रभु प्रेम मौन राजयोग ध्यान का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां अतिथि के तौर पर भौतिक अवसंरना विकास मंत्री बैजनाथ चौधरी एवं मुख्यालय माउण्ट आबू से बीके ललित उपस्थित हुए। इस अवसर पर स्थानीय सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके कमला ने इस आयोजन के प्रति अपने विचार रखे, वहीं बीके ललित ने भी अपनी शुभआशाएं दी।
कार्यक्रम में उद्घाटन के पश्चात् बैजनाथ चौधरी ने संस्था द्वारा की जा रही सेवाओं का वर्णन किया और जीवन में अध्यात्मिकता को धारण कर श्रेष्ठ समाज की स्थापना में सहयोगी बनने की बात कही। वहीं अंत में बीके कमला ने उन्हें ईश्वरीय सौगात भेंटकर सम्मानित भी किया।