Butwal, Nepal
1 min read![](https://peacenews.godlywoodstudio.org/wp-content/uploads/2019/10/1.-Butwal-Nepal-1.jpg)
नेपाल के बुटवल में 7 दिवसीय खुशहाल जीवन तथा स्वस्थ समाज के लिए राजयोग मेडिटेशन शिविर का आयोजन निर्माणाधीन ग्लोबल पीस पार्क कम रिट्रीट सेन्टर में किया गया, जिसके उद्घाटन अवसर पर प्रदेश न. 5 के उपसभामुख कृष्णी थारु, 5 न. प्रदेश की सांसद भगवती देवी भण्डारी, उपमहानगर पालिका वडा न. 12 की अध्यक्षा दुर्गा सुवेदी, ग्लोबल पीस रिट्रीट सेन्टर की सह-निर्देशिका बीके कमला, क्षेत्रीय कार्यालय बुटवल के सचिव बीके नारायण मुख्य रुप से मौजूद थे।
इस अवसर पर आए विशिष्ट अतिथियों ने अपने दिल के उद्गार व्यक्त किए, वहीं बीके कमला ने भी अपनी शुभकामनाएं दी।