Birgunj, Nepal

बीरगंज नेपाल, पर्सा के विरेन्चीबर्वा में नवनिर्मित ओम शान्ति भवन को आम लोगों के राजयोग साधना के लिए खोल दिया गया। इस अवसर पर नवनिर्मित ओम शांति भवन का उदघाटन ब्रह्माकुमारी बेली तथा पालिका अध्यक्ष नथुनी प्रसाद कुशवाहा समेत कई विशिष्ट लोगों ने रिबन काटकर तथा शिव ध्वजारोहण कर किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर आये कुशवाहा ने कहा कि ब्रह्माकुमारीज संस्थान द्वारा समाजोत्थान का किया जा रहा कार्य सराहनीय है। इसमें हम सभी को भागीदार बनना चाहिए। मुख्य वक्ता एवं वरिष्ठ राजयोग प्रशिक्षक राजु घले, वार्ड अध्यक्ष तथा पत्रकार पवन तिवारी, ब्रह्माकुमार गोकुल, ब्रह्माकुमारी सुमित्रा, ब्रह्माकुमारी तिलक, ब्रह्माकुमारी रामकुमारी, दिव्य युवाक्लबक अध्यक्ष देवनाथ ठाकुर, ब्रह्माकुमारी बेली समेत कई लोग उपस्थित रहे।