Besisahar, Nepal

नेपाल के बेसीशहर में ज़िला प्रहरी कार्यालय में तनावमुक्त जीवन विषय पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें मुख्यालय माउण्ट आबू से आए राजयोग प्रशिक्षक बीके भगवान ने पुलिस कर्मियों को अनुशासन में रहने के लिए प्रेरित किया ओर तनाव का सबसे बड़ा कारण स्वयं के गलत कर्मों को बताया। इस अवसर पर सहायक प्रहरी निरीक्षक मेघराज यादव, स्थानीय सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके भगवती, राजयोग शिक्षिका बीके देविदास विशेष रुप से मौजूद रहे।