Besisahar, Nepal

ज़िला जेल में संस्कार परिवर्तन अपराधमुक्त जीवन विषय पर कैदियों के लिए कार्यक्रम सम्पन्न हुआ, जहां प्रहरी सहायक निरीक्षक प्रेमलाल चौधरी, चौकीदार दिनेश परिहार की उपस्थिति मंं बीके भगवान ने कैदियों को कर्मों की गुह्य गति का ज्ञान दिया। आगे बीके भगवती ने भी अपना वक्तव्य दिया और संस्था की सेवाओं से अवगत कराया।