Besisahar, Nepal

बेसीशहर के अर्थली पैराडाइस बोर्डिंग स्कूल में बच्चों को नैतिकता का पाठ पढ़ाया गया। बीके भगवान ने कहा विद्यार्थियों के सर्वांगिण विकास के लिए भौतिक शिक्षा के साथ-साथ नैतिक शिक्षा भी अनिवार्य है। कार्यक्रम के चलते बोर्डिंग स्कूल के प्राचार्य उदव धिमिरे ने भी अपनी शुभआशाएं व्यक्त की, जिसके पश्चात् उन्हें ईश्वरीय सौगात भेंटकर सेवाकेन्द्र पर आने का बीके भगवती ने निमंत्रण दिया।