Bali, Indonesia
बाली में भारतीय वाणिज्य दूतावास द्वारा रंगो का त्योहार होली महोत्सव मनाया गया, कौंसुल जनरल आर.ओ सुनील बाबू ने कहा कि होली पर्व उत्सव और आनंद का त्योहार है। कार्यक्रम में गर्वनर प्रतिनिधि विराटनी, इंडिया कल्चरल सेन्टर के निदेशक मनोहर पुरी, इंडोनेशिया में ब्रह्माकुमारीज़ की नेशनल कॉर्डिनेटर बीके जानकी विशेष रुप से मौजूद रही। इस अवसर पर हज़ारों लोगों में कई स्कूली बच्चे भी शामिल थे।
इस दौरान बीके जानकी ने होली का आध्यात्मिक अर्थ बताते हुए जीवन में गुण और विशेषताओं को धारण करने का संदेश दिया।