Australia, Oceania
ब्रह्माकुमारीज़ ऑस्ट्रेलिया द्वारा चल रहे ओपन योर आइज़ टू द यूनिवर्स ऑनलाइन सीरिज़ के अंतर्गत कॉन्फ्लि्क्ट सॉल्यूशंस विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया इस मौके पर ग्रैबिएल मार्टिन ने क्रिसी माहनी और नियाल फेनिक्स से विषय को लेकर बातचीत की और संघर्ष के बीच रहकर सहजता से समाधान कैसे निकालें, स्वयं को हर परिस्थिति में सकारात्मक कैसे बनाएं रखें इस पर दोनों ने अपनी अपनी राय रखी।