Australia

ऑस्ट्रेलिया में ब्रह्माकुमारिज द्वारा इको योगिस सीरीज़ की शुरूआत की गई जिसके अन्तर्गत कन्वर्सेशन हीलिंग नेचर फ्रॉम द् सोल विषय के तहत ऑनलाइन सेशन आयोजित किया गया जिसे रिन्यूएबल एनरजीज के लिए ब्रह्माकुमारिज के एडवाइजर बीके गोलों पिल्ज् ने संबोधित किया उन्होंने बतया की कैसे हमारे विचारों का हमारे कर्म और प्रकृति पर गहरा असर पड़ता है।