Australia
ऑस्ट्रेलिया में ब्रह्माकुमारीज़ सेंटर द्वारा इको योगीस सीरिज़ के अन्तर्गत हीलिंग नेचर फ्रॉम द सोल विषय पर कनवर्सेशन का आयोजन किया गया जिसमें जेनेवा में युनाइटेड नेशंस की एनजीओ रिप्रेसेंटेटिव बीके वैलेरिएन बर्नार्ड ने विषय को लेकर अपनी बात रखी साथ ही अपने अनुभव साझा किए और बताया कि बीके एन्वायरमेंट इनीशिएटिव को लेकर आने वाले सालों में उनका क्या विज़न है।