Australia
ऑस्ट्रेलिया के ब्लू माउंटेन्स में ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा स्पेशल रिट्रीट आयोजित की गई, जहां ऑस्ट्रेलिया में संस्था के डायरेक्टर बीके चार्ली ने ब्रह्माकुमारीज़ के साकार संस्थापक ब्रह्मा बाबा की जीवनी पर डाला प्रकाश, इस दौरान तीन दिनों तक सभी ने वहां शांति में रह राजयोग का गहन अभ्यास किया और स्वयं के जीवन में बाबा की शिक्षाओं को धारण करने का संकल्प लिया।
इस मौके पर बाबा के चारों धाम ‘शांति स्तम्भ, बाबा रुम, बाबा की कुटिया तथा हिस्ट्री हॉल‘ का प्रति रुप बनाया गया, जहां प्रतिभागी सदस्यों ने ध्यान किया। रिट्रीट के अन्तर्गत सभी के लिए वर्कशॉप्स भी आयोजित हुई, जिसमें छोटे छोटे ग्रुप्स के ज़रिए आध्यात्मिक ज्ञान का मनन और चिंतन किया। वहीं रिट्रीट के आखिर दिन बीके चार्ली ने केक कटिंग कर सभी को सदा खुश रहने की बधाई दी।