Abu Road, Rajasthan
ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के शिक्षा प्रभाग द्वारा आयोजित 4 दिवसीय इंटरनेशनल इ कॉन्फ्रेंस के अगले सत्र में ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा शिक्षा में जो पहल की जा रही है उस पर वैल्यू एजुकेशन प्रोग्राम के निदेशक बीके डॉ. पांडियामणि, स्प्रिचुअल रिसर्च सेल के प्रोफेसर मुकेश अग्रवाल समेत अनेक सदस्यों ने चर्चा करते हुए विभिन्न प्रयासों की जानकारी दी।
इसके साथ ही मानव संसाधन विकास मंत्रालय में इनोवेशन सेल के निदेशक डॉ. मोहित गंभीर, थाइलैंड से एजुकेशनिस्ट प्रो. डॉ. इटीकॉर्न वटाना समेत अनेक शिक्षिविदों ने अपने विचार रखे।
इस सत्र में दिव्य नगरी स्लम सेवा प्रोजेक्ट के द्वारा 7 शहरों में हो रही सेवाओं की झलकियां भी दिखाई गई वहीं इंदौर के दिव्य जीवन कन्या छात्रावास में कन्याओं को पढ़ाई के साथ साथ अन्य कई गतिविधियों की शिक्षा दी जाती है तथा उनमें मूल्यों का विकास किया जाता है इसे वीडियो के द्वारा प्रदर्शित किया गया।