Lagos, Nigeria

सर्वशास्त्रमई शिरोमणी श्रीमद भगवद् गीता का स्पेशल ट्रेनिंग प्रोग्राम नाइजीरिया के लागोस सिटी सेवाकेंद द्वारा ऑनलाइन आयोजित किया गया इस अवसर पर हुबली से ज़ोनल इंचार्ज बीके डॉ. बसवराज राजऋषि ने स्प्रिचुअल साइंस के आधार पर क्या भगवान सर्वव्यापी है, या भगवान कण-कण में हैं इन तमाम बातों का स्पष्टीकरण किया जिसके बाद बीके गौतमी ने सभी दर्शकों के स्वस्थ और खुशहाल जीवन की मंगल कामनाएं की।