Washington, US

यूनाइटेड स्टेट्सस की राजधानी वाशिंगटन डी.सी. में ‘पर्सपेक्टिव स्टेप्स फॉर हेल्दी वाइब्रेंट लिविंग‘ विषय के तहत ब्रह्माकुमारीज़ के मेडिटेशन म्यूजियम में वर्कशॉप का आयोजन हुआ.. इस कार्यशाला को कोलीन हॉथोर्न ने संबोधित किया, जो एक साइकिएट्रिक फिजिशियन, वाइब्रेंट लाइफ सक्सेस कंसल्टेंट, बेस्ट-सेलिंग ऑथर, स्पीकर और मीडिया वेलनेस विशेषज्ञ हैं, आगे वाशिंगटन डीसी में ब्रह्माकुमारिज के मेडिटेशन म्यूजियम की निदेशिका बीके जेना ने भी अपने विचार रखे एवं अंत में सभी को राजयोग का अभ्यास कराया।