Varanasi, Uttar Pradesh
उ.प्र के वाराणसी स्थित रुद्राक्ष इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में कांफ्लुएंस एनजीओ द्वारा आंतरराष्ट्रीय पर्यटन दिवस के उपलक्ष्य में भारत महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया, कार्यक्रम में महाराष्ट्र अहमदनगर से ब्रह्माकुमारिज के राजयोगा अभ्यासी डॉक्टर बीके दीपक हरके को भारत के प्राचीन राजयोग के प्रसार और प्रचार के लिए स्वास्थ्य गुरु और कॉरपोरेट लाइफ कोच डॉ. मिकी मेहता ने “भारत गौरव सम्मान” से सम्मानित किया। ईस अवसर पर वाराणसी के वरिष्ठ राजयोग शिक्षक बीके विपिन उपस्थित रहे जिन्होंने डॉ. मिकी मेहता को ईश्वरीय सौगात भेंट की तथा संस्था के आंतरराष्ट्रीय मुख्यालय माउंट आबू आने का निमंत्रण दिया।