Vancouver, Canada
कनाडा में ब्रह्माकुमारीज़ के वैंकूवर सेवाकेंद्र और विहासा के संयुक्त तत्वाधान में वैल्यूज़ फॉर लाइफ सीरिज़ के अन्तर्गत नॉलेज वैल्यू पर ऑनलाइन कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें रशिया के सेंट पीटर्सबर्ग की निदेशिका बीके संतोष मुख्य वक्ता रहीं उन्होंने कितने रोचक तरीके से विषय पर बात की आइए आपको सुनाते हैं।