Toronto, Canada
1 min readटोरंटो में नवर्निर्मित ब्रह्माकुमारीज सेंटर का उद्घाटन कनाडा और यूएसए के गणमान्य व्यक्तियों एवं अमेरिका में ब्रह्माकुमारीज की निदेशक बीके मोहिनी की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ जिसमें भारत के कंसुल जनरल दिनेश भाटिया, काउंसिलरएंथनी पेरुज्जा, स्कूल बोर्ड के पूर्व ट्रस्टी मिन्हास, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अध्यक्ष सतीश ठक्कर, , ब्रैम्पटन में मेयर-इलेक्ट के प्रतिनिधि कुलदीप गोली, सामुदायिक नेता नवल बजाज मुख्य रूप से शामिल हुए.
सांस्कृतिक कार्यक्रम, दीप प्रज्वलन और केक कटिंग के पश्च्यात सभी उपस्थित अतिथियों ने अपने विचार रखते हुए संस्थान द्वारा की जा रही सेवाओं की सराहना की वही बीके मोहिनी ने भी अपने आशिरवचनों से सभा को लाभान्वित किया ।
कार्यक्रम की अंतिम कड़ी में प्रेसेंटेशन के माध्यम से अमेरिका में हुई सेवाओं को संशिप्त में दिखाया गया वही अतिथियों को ईश्वरीय सौगात भी भेट की गई।