Singapore

ऐसे ही आगे सिंगापुर के हिंदु रोड स्थित ब्रह्माकुमारीज़ के सेवाकेंद्र पर आयोजित कार्यक्रम में पुराने साल में हमने जो भी किया, सीखा, सफल या असफल हुए उससे सीख लेकर, एक नई उम्मीद के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी गई।
इस मौके पर सेंटर इंचार्ज बीके भारती ने राजयोग कमेंट्री के माध्यम से सभी बीके सदस्यों को परमात्म अनुभूति कराइ वही आगे कल्चरल प्रोग्राम में विविध प्रस्तुतियों ने सभा का दिल जीत लिया. इस कार्यक्रम में छोटों से लेकर बुजुर्गों तक सभी ने नए साल के निमित्त एक विशेष संकल्प भी लिया।