Sambalpur, Odisha
![](https://peacenews.godlywoodstudio.org/wp-content/uploads/2019/09/03-Sambalpur-Odisha-4.jpg)
संस्थान द्वारा चलाए जा रहे शाश्वत यौगिक कृषि प्रशिक्षण से जुडी है, ओड़िशा के संबलपुर स्थित पावन सरोवर में कृषि एवं ग्राम विकास प्रभाग द्वारा विशेष किसानों के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन हुआ जिसका उद्घाटन हॉर्टिकल्चर के डेपुटी डायरेक्टर रंजन दशापात्रा, पश्चिम ओडिशा कृषक सम्मान समिति के संयोजक अशोक प्रधान, एग्रीकल्चरल कॉलेज के असिस्टेंट प्रो. बिजय सेठी, प्रभाग के मुख्यालय संयोजक बीके सुमंत एवं सबज़ोन प्रभारी बीके पार्वती द्वारा दीप जलाकर किया गया, जिसके पश्चात वक्ताओं ने अपने विचार रखे। इस प्रशिक्षण का करीबन 300 किसानों ने लाभ लिया, जिसमें फसल में योग का प्रयोग करने से कैसे उद्पादित फसल शुद्ध होती है और किसानों के मन सकारात्मक होते है.. इस पर जानकारी दी गई..।