Safidon, Haryana

हरियाणा के सफीदों.. जहां नगर के महाराजा जन्मेजय खेल स्टेडियम में संस्थान द्वारा लगाए गए हेल्थ वेल्थ हैप्पीनेस मेले में विशेष रौनक देखने को मिली… मेले का उद्घाटन करनाल से संसद सदस्य की पत्नी अंजू भाटिया और सफीदों में विधानसभा सदस्य सुभाष देशवाल, पूर्व विधायक कालीराम पटवारी, सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वर दासगुप्ता, तो वहीं मुख्यालय से संस्थान के वरिष्ठ अभियंता बीके भरत, पानीपत में ज्ञान मानसरोवर के निदेशक बीके भारत भूषण, पानीपत सर्किल प्रभारि बीके सरला समेत अन्य विशिष्ट अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर हुआ जिसके पश्चात् सभी अतिथियों ने अपने विचार रखे बाबा बर्फानी गुफा, 12 ज्योतिर्लिंग दर्शन और मनमोहक स्वर्ग का दृश्य देखने के लिए गांव व शहरभर के लोगों ने बहुत उमंग और उत्साह से शिरकत की विज्ञान एवं आध्यात्मिक प्रदर्शनी में आधुनिक उपकरणों एवं 27 फीट ऊँचे कुम्भकरण को देखने के लिए लम्बी कतारे थी कार्यक्रम में वरिष्ठ बीके सदस्यों ने भी अपने दिल के उदगार व्यक्त किए इस मेले में नशामुक्ति के लिए विशेष शिविर लगाया गया था जिसमें व्यसनों से पीड़ित कई लोगों को आदत छुड़ाने के लिए दवाइयां वितरित की गई इस मेले का दो दिनों में करीबन 15000 से ज्यादा लोगों ने अवलोकन कर लाभ लिया