Rewa, Madhya Pradesh
वर्तमान चुनौतियों में युवाओं को शारीरिक, मानसिक, सामाजिक और आध्यात्मिक रूप से सक्षम बनाने तथा युवाओं में निहित क्षमताओं का सदुपयोग कर उन्हें विश्व में व्याप्त समस्याओं को दूर करने में प्रयोग करने के लक्ष्य से म.प्र. के रीवा सेवाकेंद्र और ब्रह्माकुमारीज़ के युवा प्रभाग के संयुक्त प्रयास से वेबिनार का आयोजन किया गया जिसका विषय मेरा परिवार शक्ति का सुरक्षा चक्र रखा गया इस अवसर पर सेवाकेंद्र प्रभारी बीके निर्मला ने अपने आशीर्वचन में कहा कि परिवार में रहकर उसकी मर्यादाओं में रहकर, उनके सहयोग से मानव जीवन सुखी, सुरक्षित और शक्तिशाली बनाया जा सकता है इसके साथ ही अन्य वक्ताओं ने भी इसी से संबंधित अपने विचार रखे।
वर्तमान समय जो संयुक्त परिवार का विघटन हो रहा है ये बहुत ही चिंतनीय विषय है क्योंकि राम और भरत जैसी त्याग समर्पण की पारिवारिक भावना परिवार को जोड़कर रखती है कुछ ऐसी ही बातें माउंट आबू से युवा प्रभाग के सदस्य बीके अवनीश ने अपने संबोधन में कही इसके साथ ही प्रभाग की ज़ोनल कॉर्डिनेटर बीके रेखा ने विश्वास, अपनापन और प्रेम जैसे मानवीय मूल्यों से स्वयं का श्रृंगार करने के लिए प्रेरित किया।